21 दिसंबर को जेपी नड्डा, 22 दिसंबर को अमित शाह और 23 दिसंबर को असम के मुख्यमंत्री आएंगे
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में 21 घंटे चर्चा हुई। इस दौरान 157 सवालों (60 तारांकित और 97 अतारांकित) का जवाब दिया गया। कुल 13 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों को एक साथ जोड़ कर उन पर चर्चा कराई गई।इस सत्र में चार विधेयक पास कराए गए। मनोहर लाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में 21 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, 22 दिसंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और 23 दिसंबर को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा आएंगे।
