January 27, 2026

महरोली में 21 दिसंबर को लगेगा जनसुनवाई शिविर

ग्रामीणों की समस्याओं का होगा समाधान

सचिन सोनी, श्री आनंदपुर साहिब, 19 दिसंबर, आम लोगों की समस्याओं/समस्याओं के समाधान के लिए विशेष जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। उनके घरों के पास कैंप लगाकर नियमों का पालन किया जा रहा है। 21 दिसंबर को मथुरा के सामुदायिक केंद्र लंगमजरी और महरोली में उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव के नेतृत्व में आयोजित विशेष शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। श्री आनंदपुर साहिब के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट मनदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब सरकार ने आम लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घरों के पास कैंप लगाकर करने के निर्देश दिए हैं। – ये कैंप अलग-अलग सब डिवीजनों में लगाए जा रहे हैं। जिसमें जिला स्तर पर अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनते हैं और नियमानुसार उचित समाधान करते हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर उपमंडल के अधिकारी अलग-अलग ऐसे शिविर आयोजित कर रहे हैं। आम लोगों को यह सुविधा उनके घर के पास ही उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। इन शिविरों से आम लोगों को जिला मुख्यालय तक जाने की परेशानी से भी राहत मिल रही है, जिससे लोगों का समय भी बच रहा है। उन्होंने बताया कि महरोली में यह शिविर 21 दिसम्बर गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *