January 27, 2026

21 को झनिक्कर से अवाहदेवी तक बंद रहेगी बिजली

मोहित कांडा,19 दिसंबर। विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के अंतर्गत लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों की आवश्यक मरम्मत और लाइनों के आसपास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 21 दिसंबर को गांव झनिक्कर, बराड़ा, सपनेड़ा, पंजोत, टिक्करी, दरबयार, बगवाड़ा, समीरपुर, संगरोह, बुहाणा, मतलाणा, अवाहदेवी और अन्य गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *