January 26, 2026

220 के.वी वांगतू-काशंग सर्किट 1 और 2 में विशेष मुरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

रिकांग पिओ, वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मण्डल रिकांग पिओ ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन निगम लिमेटिड भावानगर की 220 के.वी वांगतू-काशंग सर्किट 1 और 2 में विशेष मुरम्मत कार्य के चलते 10 दिसम्बर तक प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कल्पा खण्ड तक की विद्युत आपूर्ति 66/22 के.वी उपकेंद्र नाथपा द्वारा उपलब्ध की जाएगी और यदि वोल्टेज का स्तर ठीक रहा तो पूह तथा स्पीति खण्ड में भी 220/66/22 के.वी उपकेंद्र भोक्टू द्वारा विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि 11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर, 2023 तक 220 के.वी वांगतू-काशंग सर्किट 1 और 2 में विशेष मुरम्मत कार्य के चलते 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी परन्तु 66/22 के.वी उपकेंद्र नाथपा तथा 220/66/22 के.वी उपकेंद्र भोक्टू के माध्यम से यदि वोल्टेज का स्तर ठीक रहता है तो विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *