January 26, 2026

विकसित भारत विकास यात्रा का रथ गांव भटेड एवं खरोह में

अजय कुमार, ऊना / विकसित भारत विकास यात्रा का रथ गांव भटेड एवं खरोह में पहुंचा तो सबसे पहले भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक बलबीर चौधरी की अगवाई में श्रद्धा सुमन अर्पित किए । गए इस अवसर पर डॉक्टर अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पूरे विधायक बलबीर चौधरी ने कहा कि डॉक्टर बी आर अंबेडकर भारत की आजादी के बाद भारत सरकार में सबसे पहले कानून मंत्री बने थे । जिनमें महात्मा गांधी जी के कहने पर मंत्री बनाया गया था वह भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में भी जाने जाते हैं 389 सदस्य समिति के अध्यक्ष के रूप में संविधान लिखा गया था जिस समिति के वह अध्यक्ष थे दुर्भाग्य जा रहा कि हिंदू बड़ा कोड बिल संसद में पेश न होने के विरोध में उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था उनकी मृत्यु के बाद तत्कालीन सरकार ने अंत दृष्टि के लिए दिल्ली राजघाट पर दो गज जमीन उपलब्ध नहीं होने दी थी । दादर हवेली मुंबई में उनकी अंत्येष्टि की गई थी आज उसे स्थान को भी मोदी सरकार ने पर्यटक स्थल बना दिया है इतना ही नहीं डॉ भीमराव से जुड़े मुख्य पांच स्थान पर पंच तीर्थ बनाकर मोदी सरकार ने उन्हें सम्मान दिया है। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों से ग्रामीणों को अवगत करवाया गया जिसमें मुख्य रूप से गरीबों के लिए नवसंरचना का निर्माण महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन , प्रधानमंत्री सहज बिजली घर योजना , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना , पीएम मुद्रा लोन योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , सुकन्या समृद्धि योजना , सही पोषण देश रोशन इत्यादि कल्याणकारी योजना के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया गया ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्याम मिन्हास , मंडल अध्यक्ष रविंद्र द्विवेदी प्रधान हंसराज , उप प्रधान अनिल , बीडीसी सदस्य निर्मला देवी , अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह , इंजीनियर रामपाल , डॉक्टर श्याम कुमार , संजीव कैनेडी, महेंद्र गोरा , अमृत लाल शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *