करसोग में एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित
अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के अंतर्गत राम मंदिर पुराना बाजार करसोग में एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग नरेंद्र सिंह मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कृषि क्षेत्र में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किसान नेक राम शर्मा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
शिविर में एसडीएम ने कहा कि हमें वसुधैव कुटुंबकम् की परंपरा का निर्वहन करते हुए समाज में एकजुटता और समरसता के साथ मिल जुल कर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य एससी/एसटी वर्ग के नागरिकों को अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रदान किए गए अधिकारों के प्रति जागरूक करवाना है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को निभाते हुए देश व प्रदेश की उन्नति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
