मुख्यमंत्री ने हि. प्र.सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता की
शिमला, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल सचिवालय मिनी हिमाचल है जहां सभी ज़िलों की झलक देखने को मिलती है और राज्य सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने में सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।प्रदेश में कार्यरत सभी कर्मचारी हमारे परिवार के सदस्य हैं तथा उन्हें हिमाचल की जनता की आशाओं के अनुरूप कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी तथा आने वाले दो-तीन माह में महंगाई भत्ते की किश्त पर भी फैसला लिया जाएगा।
