January 27, 2026

तकनीकी ज्ञान अर्जित कर देश की प्रगति में भागीदार बनें युवा : सलोनी शर्मा

एडीसी सलोनी शर्मा ने युवाओं से कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान
झज्जर, जिला मुख्यालय पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय युवा उत्सव-2023 का मंगलवार को समापन हो गया।
राजकीय नेहरू महाविद्यालय और राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागियों ने कला का शानदार प्रदर्शन किया। एडीसी सलोनी शर्मा ने समापन समारोह में प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और विजेताओं को सम्मानित किया।
एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि तकनीकी संस्थानों के युवाओं ने लोक कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी तरह तकनीकी ज्ञान प्राप्त देश की प्रगति में भी भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान के साथ अपनी सॉफ्ट स्किल को विकसित करें । एडीसी ने कहा कि तकनीकी रूप से सक्षम युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं है। आप निरंतर मेहनत करें और आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव संपूर्ण रुप से युवा वर्ग को समर्पित कार्यक्रम है। युवाओं के साथ-साथ देश की राष्ट्रीय एकता में युवा उत्सव एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने युवा उत्सव को युवाओं के विचारों, प्रतिभाओं व कलाओं का सृजनात्मक रुप बताया।
एडीसी ने दोहराया कि आज की युवा पीढ़ी इस देश की प्रगति का आधार हैं, क्योंकि उनके पास नए विचार है और नई उर्जा है । इस तरह के कार्यक्रम समाज को अच्छे कलाकार, संगीतकार, नृत्यकार देते हैं,जिनसे हमें मनोरंजन, के साथ-साथ प्रतिभा उभारने में मदद मिलती है। एडीसी ने सभी युवाओं से अपना वोट बनवाने का भी आह्वान किया, वहीं विश्ष्टि अतिथि डीएसपी शमशेर सिहं ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
इस बीच युवा उत्सव के नोडल अधिकारी जीतपाल ने मुख्य अतिथि एडीसी सलोनी शर्मा का स्वागत करते हुए बताया कि उत्सव के दूसरे दिन लोकगीत सोलो, लोकगीत समूह, लोकनृत्य सोलो, लोक नृत्य समूह, प्रतियोगिता श्रेणी की विधाएं आयोजित की गई,जिनमें भाग लेकर युवाओं ने कला का सराहनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी विधाओं की टीमें दिसंबर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *