इंद्रधनुष पूर्ण टीकाकरण के तीसरे चरण के अंतर्गत सघन मिशन किया जा रहा है
श्री आनंदपुर साहिब,सचिन सोनी,
डॉ. परमिंदर कुमार सिविल सर्जन रूपनगर के निर्देशानुसार और डॉ. दलजीत कौर सीनियर मेडिकल ऑफिसर प्राइमरी हेल्थ सेंटर कीरतपुर साहिब के नेतृत्व में सघन मिशन इंद्रधनुष के तीसरे दौर के तहत कैंप लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जंगजीत सिंह ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए तीन चरणों में सघन मिशन इंद्रधनुष नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और आज ग्राम लोदीपुर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं अथवा ऐसे बच्चों को शामिल किया जा रहा है, जो किसी न किसी कारण से पूर्ण टीकाकरण से वंचित रह गये हैं। इस संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए संपूर्ण टीकाकरण बहुत जरूरी है क्योंकि टीकाकरण से बच्चे में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों या इन शिविरों में लगाए जाने वाले ये टीके बिल्कुल मुफ्त लगाए जाते हैं। प्रवासी आबादी के बीच विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं। डॉ। जंगजीत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास या घर में कोई बच्चा या गर्भवती महिला किसी भी कारण से टीकाकरण से वंचित रह गया है तो उन्हें अपने क्षेत्र के नजदीकी सरकारी संस्थान, आशा वर्कर या एएनएम से टीका लगवाएं।
