December 22, 2025

पीएम मोदी ने टीम इंडिया के लिए दिया खास मैसेज, 140 करोड़ भारतीय आपके लिए….

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक इस महामुकाबले के दर्शक बने हैं। इस मुकाबले के लिए पीएम मोदी ने टीम इंडिया को एक खास मैसेज दिया है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी द्वारा की गई पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि, ऑल द बेस्ट टीम इंडिया, 140 करोड़ भारतीय आपके लिए चीयर कर रहे हैं, आप चमकें और अच्छा खेलें और खेलभावना का सम्मान रखें। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था, जिसे भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी। वह मैच चेन्नई में खेला गया था।

हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता है साथ ही कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।

बता दें कि, भारत ने लीग चरण में सभी मैच जीत थे, उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर शुरुआत की थी और उसके बाद सभी मैच जीते। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर उसने फाइनल में जगह बनाई। भारतीय क्रिकेट टीम का ये चौथा वर्ल्ड कप फाइनल है, वह 2 बार चैंपियन रह चुकी है और 1 बार रनर अप रही थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ये 8वां वर्ल्ड कप फाइनल है। कंगारू टीम सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम है उन्होंने 5 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *