December 22, 2025

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में विकसित होंगे 2050 स्कूल : सुनील शर्मा बिट्टू

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने किया जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन

मोहित कांडा, हमीरपुर 18 नवंबर, 31वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन शनिवार को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में संपन्न हो गया। सम्मेलन के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने तथा शैक्षणिक व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू विशेष प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्तर तक के 2050 स्कूलों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले स्कूलों को जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
सुनील शर्मा ने कहा कि युवाओं की बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए भी प्रदेश सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। सौर ऊर्जा संयंत्रों के माध्यम से भी युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। युवाओं को इनका लाभ उठाना चाहिए।
बाल विज्ञान सम्मेलन में विज्ञान अध्यापकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स की सराहना करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि इन मॉडल्स को शिक्षण संस्थानों में उपयुक्त जगहों पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए, ताकि अन्य विद्यार्थी भी इनसे प्रेरित हो सकें तथा उनमें विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ सके। सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि विज्ञान के साथ-साथ सोशल साइंस के विषयों के लिए भी इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए। इससे विद्यार्थियों को हमारे देश की समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली इतिहास की बेहतर एवं सही जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया में कई भ्रामक सूचनाओं की भरमार रहती है, जिससे युवा गुमराह हो जाते हैं। इसलिए, विद्यार्थियों को देश के इतिहास की सही जानकारी होनी चाहिए तथा उन्हें इससे संबंधित पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। उन्हांेने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की अपील भी की।
ब्वायज स्कूल में विभिन्न कार्यों की चर्चा करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की मदद से स्कूल की छत की मरम्मत और सौर ऊर्जा संयंत्र का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के मैदान में सोलर लाइट्स के लिए भी जल्द ही धनराशि का प्रावधान कर दिया जाएगा।
इससे पहले प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक ठाकुर, स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर और जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा बाल विज्ञान सम्मेलन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जबकि, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विज्ञान अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष विकेश कौशल ने सभी का धन्यवाद किया।
समारोह में कांग्रेस के पदाधिकारी, नगर परिषद के मनोनीत पार्षद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न स्कूलों के प्रभारी शिक्षक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *