December 22, 2025

जागरूकता रैली में कृषि विभाग की योजनाओं के साथ वोट बनवाने का भी किया आह्वान

पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजन को पराली ना जलाने का संदेश दिया

बहादुरगढ़, उपमंडल के गांव लोहारहेड़ी में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा निर्देशानुसार में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष ना जलाने और मोटे अनाज के उपयोग और नई वोट बनवाने को स्कूली छात्रों के साथ रोड शो आयोजित किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने भाग लेकर एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं से वोट बनवाने की अपील की। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजन को पराली ना जलाने का संदेश दिया।
उप कृषि निदेशक डा जितेंद्र अहलावत ने रोड शो का नेतृत्व करते हुए ग्रामीणों को पराली ना जलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि धान की पराली ना जलाकर हमें इसका सदुपयोग करना चाहिए। पराली भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में काफी लाभदायक है,जबकि फसल अवशेष जलाने से न केवल जमीन के मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं,साथ ही प्रदूषण भी फैलता है,जो कि वातावरण की शुद्धता में बड़ी बाधा है।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन प्रदूषण नियंत्रण के दृष्टिगत समय की जरूरत है। अब ऐसी तकनीक भी उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा फसलों के अवशेष से उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं और अवशेष को विभिन्न उद्योगों में बेचा भी जा सकता है। ऐसे में किसी को भी फसलों के अवशेष जलाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। किसान फसल अवशेष को आय के साधन के रूप में प्रयोग करें और अपनी आमदनी बढ़ाएं।
कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी डा ईश्वर सिंह जाखड़ ने रोड शो के दौरान ग्रामीणों को मोटे अनाज के सेवन पर बल दिया। साथ ही जिन लोगों ने अपना वोट नहीं बनवाया है,उन्हें वोट बनवाने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने ग्रामीणों से मोटे अनाज का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इसमें कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है और यह मधुमेह की रोकथाम में भी मददगार है। यह आयरन,जिंक और कैल्शियम, जैसे खनिजों का अच्छा स्त्रोत है। मोटा अनाज वजन कम करने और उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में भी फायदेमंद रहता है। इनका आमतौर पर फ लियों के साथ सेवन किया जाए,जो कि प्रोटीनयुक्त होता है।
इस मौके पर कृषि एवं कल्याण विभाग के एसडीओ सुनील कौशिक, एसएमएस देवेंद्र सिंह,सहायक कृषि अभियंता राजीव चावला,वीरेंद्र सिंह,ग्राम सरपंच सहित अनेक अध्यापकगण, ग्रामीण और विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *