January 26, 2026

राज्य स्तरीय कला उत्सव का हुआ समापन

एसडीएम ओम कांत ठाकुर ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
शास्त्रीय संगीत में कांगड़ा की अनीता डोगरा रही प्रथम
मंडी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय कला उत्सव का समापन संस्कृति सदन कांगनीधार में किया गया जिसके मुख्य अतिथि एस डी एम सदर मंडी ओम कांत ठाकुर रहे। दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 256 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एसडीएम सदर मंडी ओम कांत ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर हेतु प्रतिभागियों का भाग लेने के लिए चयन किया गया।
ओम कान्त ठाकुर ने इस अवसर पर कला उत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीत के आना कम नहीं है। चैलेंज को स्वीकार करने वाले ही जीवन में सफल होते हैं और समाज में अपना नाम कमाते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर कला छिपी होती है। हमें उस कला को अपने जीवन में साथ लेकर चलना है। उन्हांेंने कहा कि बच्चों ने यहां अपनी कला के हुनर से कला कृतियों बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है।उन्होंने विजेताओं को राष्ट्र स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
एसडीएम ने इससे पहले कला उत्सव में प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई थ्रीडी और टूडी कला कृतियों का अवलोकन किया। उन्होंने इसके बारे में बच्चों से जानकारी ली और उन्हें अपने कला कौशल को और अधिक निखारने का आह्वान किया।
इस वर्ष कला उत्सव के लिए 10 कलाओं को सम्मिलित किया गया है जिनमें संगीत (गायन), शास्त्रीय संगीत, संगीत(गायन) पारंपरिक लोक संगीत ,संगीत (वादन )अनुबद्ध वाद्य संगीत वादन, स्वर वाद्य, नृत्य (शास्त्रीय नृत्य), नृत्य(लोक नृत्य) , दृश्य कला द्वि- आयामी दृश्य कला त्रि-आयामी, स्थानीय खिलौने एवं खेल, नाटक (एकल अभिनय) आदि आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *