विद्यार्थियों के लिए सोशल मिडिया के फायदे व नुक्सान को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित

दौलतपुर चौक, 7 नवंबर( संजीव डोगरा ) : राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में बी सी ए विभाग प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सोशल मिडिया के फायदे व नुक्सान को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अलग अलग माधयमों से सोशल मिडिया के फायदे व नुक्सान बताये। कार्यक्रम में कालेज प्राचार्य डा युद्धवीर सिंह पटियाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करके विद्यार्थियों को सोशल मिडिया से अपने जीवन में उत्थान लाने व इसके नुक्सान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया। इस मौके पर बी बी ए व बी सी ए के कार्डीनेटर डा रमण चौधरी, डा सतिन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।