January 28, 2026

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 10 व सहायिकाओं के 17 पद भरे जाएंगे

अजय कुमार, बंगाणा : उप मंडल बंगाणा के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला जिला ऊना के अधीन आंगनवाडी केन्द्रों तनोह, त्यासर, अघलौर, सकौन, तही, पिपलू, सरोह, भलौण, बलदोह, पंजोडा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पड़े 10 पद और आंगनवाडी केन्द्र डोलू अलसाहन, चपलाह, जोल, टकोली-2, टकोली-1, छपरोह, सम्हाल, धरैत डैम, तनोह, चौकी-1, बडूहा-1 त्यार-1, हटली केसरू, बग्गी कोटला व दनोह में आंगनवाडी सहायिकाओं के 17 पदों को भरने हेतु इच्छुक व पात्र महिला उम्मीदवारों से दिनांक 25 नवंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक व पात्र महिला उम्मीदवार इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र दिनांक 25 नवंबर के सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला स्थित मिनी सचिवालय बंगाणा के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं।

योग्यता एंव मापदण्ड

केवल वही महिला उम्मीदवार आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के पद हेतु आवेदन करने योग्य होगी जो निम्न शर्ते पूरा करती हों।
प्रार्थी का परिवार सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र के लाभान्वित परिक्षेत्र के सर्वेक्षण के अर्न्तगत आता हो। आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका हेतु न्युनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास होना अनिवार्य है । आवेदक की आयु दिनांक 25 नवंबर तक 18 से 35 वर्ष के मध्य हो आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 50000 रुपये से अधिक न हो, जिसका प्रमाण पत्र तहसीलदार, नायव तहसीलदार कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।

उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए जिसका प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आवेदक अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर उपरोक्त वर्णित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला स्थित मिनी सचिवालय बंगाणा के कार्यालय में दिनांक 25 नवंबर तक जमा करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *