January 27, 2026

युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना हमसबकी जिम्मेदारी : बीडीपीओ

झज्जर सिथत खंड कार्यालय में तंबाकू निषेध कार्यक्रम के अंतर्गत बीडीपीओ युद्धबीर सिंह ने ग्रामीणों को दिलाई नशा न करने की शपथ
झज्जर, जिला के सभी गांवों में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में तंबाकू निषेध कार्यक्रम के अंर्तगत ग्रामीणों को तंबाकू का सेवन ना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को झज्जर खंड कार्यालय में बीडीपीओ युद्धबीर सिंह ने ग्रामीणों को तंबाकू से शरीर में होने वाले दुष प्रभाव से अवगत कराते हुए नशा ना करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर बीडीपीओ युद्धबीर सिंह ने कहा कि सभी प्रकार का नशा एक सामाजिक बुराई है। इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए हमें मिलजुलकर प्रयास करना चाहिए। नशा चाहे बीडी, सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम या तंबाकू का हो हमारे स्वस्थ शरीर को जानलेवा बीमारियों का शिकार बना लेता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खोता जाता है। उसे अपने भले बुरे की समझ नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि नशे की लत में व्यक्ति इतना अंधा हो जाता है कि अपने पराए में भेद नहीं कर पाता है और अपने घर परिवार के साथ अभद्रता एवं प्राण घातक हमला तक कर देता है। जिस कारण समाज में उसकी छवि एक अपराधिक व्यक्ति की बन जाती है। जिसका दंश आने वाली पीढ़ियों, माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी व बच्चों को झेलना पड़ता है।इतना ही नहीं नशे की लत से युवा अपने पूरे कॅरियर को खत्म कर देता है। बीडीपीओ ने कहा कि नशा मनुष्य को अपनी चंगुल में फंसा लेता है,जिसे छोडऩा आसान भी नहीं होता।
आमजन को इस बीमारी से दूर करने के लिए हमें जागरुकता अभियान चलाकर एकजुट होकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर सरकार द्वारा टोल फ्री नम्बर 8930305020 जारी किया गया,जिस पर कोई भी ग्रामीण नशे की बिक्री या अन्य सूचनाएं दे सकते हैं। इस अवसर पर एसईपीओ अशोक कुमार,एबीपीओ मनोज कुमार, सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान संदीप कुमार,ग्राम सचिव मनोज कुमार,प्रदीप सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *