May 4, 2025

भजन, कीर्तन के साथ रामलीला का समापन किया गया

1 min read

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक, दौलतपुर चौक में आयोजित रामलीला मैदान में बुधवार को राम के राज्याभिषेक अभिषेक का मंचन किया गया। इसके साथ ही भरत मिलाप के दृश्यों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके साथ ही भजन और कीर्तन के साथ रामलीला का समापन किया गया। कार्यक्रम में राजदरबार का दृश्य देखते ही बन रहा था। भगवान श्रीराम के लंका विजय के बाद अयोध्या लौटने और भाई भरत से मिलाप का दृश्य को देखकर लोगों की आंखों में आसूं भी तैरने लगे। भगवान श्रीराम अपने भाई और परम भक्त भरत से मिलने पहुंचे तो यह दृश्य कई लोगों को भावुक करने वाला रहा। भाई भरत की आंखों रो रही थी। सामने भगवान को देख रहे थे। जैसे ही उन्होंने अपने भगवान राम को देखा,गले लग गये। इस मौके पर जमकर भगवान राम के जयकारे लगे।इस रामलीला के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में राजेश डोगरा और जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया ने शिरकत की।इस दौरान कमेटी के प्रधान कैप्टन हैप्पी द्वारा इन्हें टापी,शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैप्टन हैप्पी ने बताया कि आज के इस भरत मिलाप से हमें यह शिक्षा मिलती है भाई का भाई से प्रेम का सबसे बड़ा उदाहरण राम और भरत है। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग अपने माता-पिता को घर से बाहर निकाल देते हैं। कैप्टन हैप्पी ने इस रामलीला के सफल आयोजन के लिए सभी कमेटी के सदस्यों व स्थानीय निवासियों का भी तहदिल से शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग से और भगवान श्रीराम की कृपा से यह सारा कार्य संपन्न हुआ है। इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रधान कैप्टन हैप्पी, उपप्रधान गुगुलु, जनरल सैकटरी आर्दश, पंडित बबू,जुगल, विक्की, बिट्टू,लाली आदि भी उपस्थित रहे।