नशा मुक्ति ऊना अभियान की मजबूती हेतु विधायक चैतन्य शर्मा के मार्गदर्शन में गगरेट ब्लॉक में वॉकथॉन का आयोजन
ऊना/सुखविंदर/25 अक्टूबर :- नशा मुक्ति ऊना अभियान को शक्ति प्रदान करने हेतु विधायक चैतन्य शर्मा के मार्गदर्शन और एसडीएम शशि पाल के प्रभावी नेतृत्व में गगरेट ब्लॉक में वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस वॉकथॉन में लगभग 1100 व्यक्तियों ने भाग लिया जो की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोटा से शुरू हुई और गगरेट बाजार से होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोह में समाप्त हुई जिसमें साढे तीन किलोमीटर अनुमानित दूरी तय की गई।
इस वॉकथॉन में स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, युवा मंडल, आशा कार्यकर्ताओं एवं ब्लॉक के इस विषय के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों एवं ब्लॉक प्रशासनिक अधिकारी गण और उनके सहयोगी कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधियों सहित जीवन के सभी क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और नशे के उपयोग के खिलाफ आवाज उठाई। प्रतिभागियों को नशा मुक्त थीम पर आधारित कैप एवं रिस्ट बैंड वितरित की गए। शुभारंभ विधायक चैतन्य शर्मा के द्वारा 9:00 बजे हरि झंडी दिखाकर किया गया। वॉकथॉन में सबने बड़े ही उत्साह के साथ गगरेट बाजार की तरफ मार्च किया। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने वॉकथॉन प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया और उन्होंने सबके लिए जलपान की व्यवस्था की।
वॉकथॉन प्रतिभागियों ने नशे से व्यक्ति, परिवार व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आवाज उठाई और लोगों से नशे से दूर रहने का आग्रह किया।
अधिकांश प्रतिभागी सुबह 10:30 बजे तक समापन स्थल पर एकत्रित हो गए थे। वहां उन्हें बीडीएम ग्रुप द्वारा जलपान उपलब्ध करवाया गया।
इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने नशीले पदार्थों की रोकथाम पर नाटक और गीत प्रस्तुत किये। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक नाटक प्रस्तुत किया।
विधायक चैतन्य शर्मा के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाटक के ग्रुप को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गगरेट औद्योगिक इकाई और युवा वर्ग ने अग्रणी भूमिका निभाई।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विधायक चैतन्य शर्मा ने स्वयं बढ़-चढ़कर योगदान दिया और इस वॉकथॉन को मिनी मैराथन में कन्वर्ट करके स्वयं विद्यार्थियों के साथ इसमें भाग लिया।
अंत में विधायक ने सभासदों को संबोधित करते हुए सभी से अनुरोध किया कि वह नशे के प्रति इस जंग में अपना पूर्ण सहयोग दें एवं अपने समाज को नशा मुक्ति बनाने की ओर अग्रसर करें। उन्होंने विशेष तौर पर युवा वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस समाज का एक अनूठा स्तंभ है जिस पर पूरे समाज की नींव टिकी हुई कि वह इस समाज को एवं खुद को इस बुराई से बचाने के लिए अग्रसर होकर कार्य करें। इसके साथ ही विधायक ने युवा वर्ग को अधिक से अधिक खेलों में अपनी भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया एवं उन्हें आश्वासन दिया कि वह अपनी ओर से भी इस बीमारी के खिलाफ अधिक से अधिक कार्य करेंगे।
इसके बाद एसडीएम शशि पाल ने सभी को संबोधित करते हुए विधायक एवं समस्त सभासदों का अपनी अमूल्य उपस्थिति प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि नशे के प्रति इस जंग में हमें साथ बढ़कर इसके खिलाफ लड़ना होगा और हमारे युवा वर्ग को इससे बचाने के लिए उचित कार्य करने होंगे ताकि हमारा आने वाला भविष्य एक सही दिशा में अग्रसर हो।
इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें नशे के खिलाफ मुहिम को दर्शाया गया। अंत में विधायक चैतन्य शर्मा एवं एसडीएम शशि पाल ने सभी स्पॉन्सर को सम्मानित किया एवं सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले प्रतिभागियों का पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया। इस पूरे कार्यक्रम में नशा मुक्त ऊना अभियान के गगरेट ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रुति शर्मा, सतपाल राणावत, पंकज पंडित मौजूद रहे।
