December 23, 2025

भारत विकास परिषद् भाखड़ा नंगल शाखा ने दसवीं कक्षा में टॉपर विद्यार्थियों एवं स्कूल के पुराने विद्यार्थियों का किया सम्मान

संदीप गिल नंगल, भारत विकास परिषद भाखड़ा नंगल शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के प्रोजेक्ट के अंतर्गत नंगल उप मंडल में पढ़ते 25 भिन्न भिन्न स्कूलों के दसवीं कक्षा में टॉपर विद्यार्थियों और अध्यापकों को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथेड़ा नंगल में विषेश तौर पर सरदार हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट शिक्षा मंत्री पंजाब के माता सरदारनी बलविंदर कौर बैंस मुख्य अतिथि के द्वारा फूल माला डाल कर और समृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया। इस के इलावा डा. संजीव गौतम के साथ प्रेम कुमार मित्तल ज़िला शिक्षा अधिकारी रोपड़ और सुरिंद्र पाल सिंह उप ज़िला शिक्षा अधिकारी रोपड़ और प्रिंसिपल मैडम परमिंदर कौर दुआ विषेश अतिथि के तौर पर हाजिर हुए। उपरोक्त के इलावा इसी स्कूल से रिटायर हुए अध्यापक और स्कूल के पुराने विद्यार्थी जो कि भिन्न भिन्न उच्च ओहदों से रिटायर हुए वरिष्ठ नागरिकों जिनमें सर्व अमृत लाल, राम पाल शर्मा, एम एल खन्ना, पवन शर्मा, मनिंदर सिंह , विनोद शर्मा, पवन जगोता, अशोक खुल्लर, दविंद्र शर्मा, तलविंद्र सिंह, अशोक मनोचा, कुलदीप सग्गी, कृष्ण पाल राणा, अशोक लंबरदार, शाम लाल भारद्वाज, टिंकू जैन और स्कूल से रिटायर हुए अध्यापक कमल वर्मा, उज्जल कौर दुआ एवम जसवंत सिंह राणा को भी सम्मानित किया गया।
भारत विकास परिषद् भाखड़ा नंगल शाखा की ओर से संस्थाप्क निदेशक ऐडवोकेट अशोक मनोचा, अध्यक्ष जरनैल सिंह संधू, सचिव जगमोहन सिंह वालिया, कैशियर राज़ी छाबड़ा, कुलदीप सग्गी, दविंदर शर्मा, एजेंट मनीष सोनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *