मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 82 हजार रुपए का चैक विधायक चैतन्य शर्मा के द्वारा भेजा
दौलतपुर चौक, 21 अक्तूबर (संजीव डोगरा ): श्री गुरु रविदास सभा डंगोह ख़ास ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 82 हजार रुपए का चैक विधायक चैतन्य शर्मा के मार्फ़त मुख्यमंत्री को भेजा। विधायक चैतन्य शर्मा ने आपदा की घड़ी में सभा की ओर से उठाये गए कल्याणकारी कदम की प्रशंसा करते हुए आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत राशि का चैक मुख्यमंत्री तक जल्द पहुँचाने का वायदा किया।
श्री गुरु रविदास सभा के गुरदेव सिंह ने बताया की मानवीय मूल्यों को आधार बना कर जन सहयोग से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 82 हजार रुपए एकत्रित करके उक्त राशि का चैक गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा को सौंपा गया है। गुरदेव सिंह की अध्यक्षता में सभा के उप प्रधान जीत सिंह , सचिव रमेश चंद, उप सचिव सुखदेव सिंह , गुरवचन सिंह का प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला और उन्हें चैक सौंपा।
