राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का शुभारंभ
दौलतपुर चौक:( संजीव डोगरा)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी में शनिबार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। इस समारोह में ग्राम पंचायत मरवाड़ी के उप प्रधान अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के उप प्रधानाचार्य गुलशन ने की। ज्योति प्रज्वलन कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि अमित शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर कुल 26
स्वयंसेवी अपना योगदान देंगे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सेवा की महिमा का व्याख्यान करके स्वयंसेविओं को निरंतर सेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया। पाठशाला के उप प्रधानाचार्य गुलशन ने अपने संबोधन में स्वयंसेविओं को एन एस एस के देश के प्रति महत्वपूर्ण कार्यों एवम देश सेवा में इसके योगदान के बारे बताया। एन एस एस अधिकारी संजय कुमार और कंचन कुमारी ने शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेविओं को एन एस एस की भूमिका व पृष्ठभूमि के बारे बताया। इस मौके पर रणेश कंवर , राजकुमार, सतनाम, राजेश ,अनूप कुमार, रजनी, प्रोमिला, सूर्य किरण सहित स्कूल का सारा स्टाफ उपस्थित रहा।
