अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का ध्यान रखें विद्यार्थी
गांव भदानी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, जिला के गांव भदानी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोग के सदस्य गणेश कुमार और सुमन राणा ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। आयोग की सदस्य सुमन राणा ने कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढाई करने का आह्वान किया और कहा कि बच्चों को अपने माता पिता व गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। मौलिक अधिकारों के साथ ही शिक्षकों व माता पिता का बच्चों के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य भूप सिंह,जिला बाल संरक्षण विभाग से विकास वर्मा,नवीन कुमार,संदीप,जगदीश कुमार सहित अनेक शिक्षकगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
