रामलीला में छठे दिन भगवान राम, लक्ष्मण और सीता माता की झांकी निकाली गई
दौलतपुर चौक, 20 अक्तूबर (संजीव डोगरा): श्री रामलीला कमेटी दौलतपुर द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला में छठे दिन भगवान रामचंद्र लक्ष्मण और सीता माता की झांकी दौलतपुर के बाजार में निकाली गई। लोगों ने भगवान रामचंद्र के ऊपर पुष्प की वर्षा की और उनका आशीर्वाद लिया। श्री रामलीला कमेटी दौलतपुर द्वारा की जा रही रामलीला में छठे दिन सीता स्वयंवर का दृश्य दिखाया गया। जनकपुरी में महाराजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के लिए स्वयंवर रखा। शर्त के मुताविक भगवान शिव के धनुष को तोड़ने वाले के साथ सीता का विवाह होगा। इस स्वयंवर में भाग लेने के लिए अनेक राजा महाराजा पहुंचे जबकि गुरु विश्वामित्र के साथ श्री राम व लक्ष्मण भी इस स्वयंवर में पहुंचे। सभी राजा महाराजा हार गए किसी से भी भगवान शिव का धनुष नहीं टूटा इसके बाद गुरु विश्वामित्र की आज्ञा लेकर श्री राम धनुष तोड़ने के लिए आगे बढ़े| उन्होंने गुरु और धनुष को प्रणाम किया इसके बाद पलक झट ही धनुष को तोड़ दिया। धनुष के टूटते ही देवताओं ने पुष्प वर्षा की। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के प्रधान कैप्टन हैप्पी, गुगलू, तिलक राज , सुमित ठाकुर , राजन , शौंकी , काकू , विक्की , लाली, रोहित , पंकज , अभी , सुनील, धनि राम , आदर्श , राना कुलजीत , बब्बू , बालकृष्ण, जुगल , बिक्कू , जल्लू व अन्य रामलीला कमेटी के सदस्य गण उपस्थित रहे।
