January 25, 2026

युवाओं को नशे से बचाने के लिए नायब तहसीलदार ने किया ग्राम पंचायत मंदली में हर घर दस्तक अभियान का शुभारंभ

बंगाणा, बंगाणा ब्लॉक को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन अब हर घर में दस्तक दे रहा है जिसमे हर घर में प्रशासन लोगो को जागरूक करने के साथ साथ बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखने के साथ ही अभिभावकों को पंचायत टास्क फोर्स का सहयोग देने के लिए प्रेरित कर रहा है
बुधवार को उप तहसील बिहरू/जोल में कार्यरत नायब तहसीलदार कुलतार चंद के मार्गदर्शन में हर घर दस्तक अभियान को आगे बढ़ाने और जिलाधीश महोदय का संदेश पत्र घर घर में हर जन तक पहुंचाने का आगाज़ हुआ l
उन्होंने इस कार्यकर्म की अध्यक्ष्ता करते हुए कहां की युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए बो पंचायत टास्क फोर्स के साथ मिलकर इस अभियान पर काम करेंगे आने वाले समय मे हर पंचायत में प्रशासन के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे हर घर ,हर गांव में हर जन को इस अभियान के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी इस अभियान को तभी सफल बनाया जा सकता है अगर समाज का हर एक व्यक्ति इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाए अगर आपके आस पास कोई नशा करता है या नशा बेचता है तो ऐसे लोगो की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाए ताकि युवाओं की नशे के जाल में फसने से बचाया जा सके
कई लोग जो नशा करने और बेचने वालो को जानते भी है लेकीन बो इस बात को छिपाकर नशा बेचने वालो को ही बचा रहे होते हैं

आने वाले समय में हर ब्लॉक में दो हॉस्पिटल में नशे से बीमार व्यक्तियों का ईलाज फ्री में किया जायेगा जैसे बाकी बीमारियों का ईलाज होता है वैसे ही नशे से बीमार व्यक्तियों का ईलाज भी किया जायेगा अगर किसी को नशे से सबंधित जानकारी प्राप्त करनी हो तो बो नशा मुक्त ऊना अभियान के अन्तर्गत दिए गए हेल्पलाइन नंबर 9418064444 पर कॉल करके पता कर सकता है
अगर आपके इलाके में कोई नशे का सेवन या कारोबार कर रहा है तो drug free Himachal app पर इसकी जानकारी दे सकता है
इस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के मुख्य समन्वयक सतपाल रणावत,स्थानीय प्रधान सुनीता कुमारी, उप प्रधान कैप्टन रघुवीर ने पंचायत टास्क फोर्स के मेम्बर से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की l

इस मौके पर समस्त आगनवाड़ी पर्यवेक्षक मधु सुमन,पंचायत प्रतिनिधि , महिला मंडल, युवा मंडल, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्थानीय स्कूल के प्रिंसीपल देवेंद्र चौहान और समस्त अध्यापक गण शामिल रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *