December 22, 2025

एससीबीपीओ ने किया पंचायत डगोह खास में हर घर दस्तक अभियान का शुभारंभ

सुखविंद्र, गगरेट, गगरेट ब्लॉक की ग्राम पंचायत डगोह खास में नशा मुक्त ऊना अभियान के द्वारा चलाए जा रहे हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए एस सी बी पी ओ गगरेट ने कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए वे प्रशासन के साथ मिलकर इस अभियान पर काम करेंगे। आने वाले समय में हर पंचायत में प्रशासन के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे। हर घर, हर गांव में हर जन के साथ इस अभियान के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी। इस अभियान में दौलतपुर कॉलेज के छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
उन्होंने लोगों को बताया कि यदि किसी को नशे से संबंधित जानकारी चाहिए तो वे नशा मुक्त ऊना आभियान के हेल्प लाइन नंबर 94180-64444 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यदि कोई आपके आस पास नशे का सेवन या नशे का कारोबार कर रहा है तो आप ड्रग फ्री हिमाचल ऐप पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि आप अगर इस ऐप के जरिए किसी की जानकारी देते हो तो आपकी आइडेंटिटी को गोपनीय रखा जाएगा। रवि जोशी ने कहा कि युवाओं को अपना ध्यान खेलकूद प्रतियोगिताओं पर केंद्रित करना चाहिए ताकि नशे जैसी गतिविधियों से बचा जा सके। उन्होंने पंचायत टास्क फोर्स को कहा कि वो अपने कार्य को पूरी निष्ठा के साथ करें। इस मौके पर गगरेट ब्लॉक की मुख्य समन्वयक श्रुति शर्मा , समस्त पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल, कॉलेज के छात्र, कॉलेज के प्रोफेसर, आशा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *