सेना भर्ती रैली का फाइनल मैरिट रिजल्ट जारी
ऊना/सुखविंदर* 4 अक्तूबर – जिला ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली 3 से 9 सितम्बर को बिलासपुर के लुहणु खेल मैदान में आयोजित की गई थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सेना भर्ती निदेशक ने कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि सेना भर्ती में भाग लेने वाले अग्निवीर सामान्य डयूटी, अग्निवीर तकनीकी और टेªडसमैन अभ्यर्थियों की फाइनल मैरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थीwww.joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सफल अभ्यर्थी 5 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में दस्तावेज़ों की आगामी औपचारिकताओं के लिए अवश्य रिपोर्ट करें।
