विमुक्त एवं घुमंतु जातियों के लिए साल्हावास में विशेष शिविर छह अक्टूबर को
झज्जर, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला कल्याण विभाग द्वारा विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू व अर्ध घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि बनाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है,इसी कड़ी में छह अक्टूबर को साल्हावास स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में प्रात: दस बजे से सांय तीन बजे तक विमुक्त जाति के साथ -साथ अन्य श्रेणी के नागरिकों के लिए कैंपों का आयोजन होगा। यह जानकारी डीडब्लुओ श्वेता शर्मा ने मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड की पहल पर सरकार ने इन जातियों के लोगों के आवश्यक मूल दस्तावेज बनाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि एडीसी सलोनी शर्मा द्वारा विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू अर्ध घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि शिविर लगाकर जरूरी दस्तावेज बनाने के निर्देश दिए हैं।
