जिला बिलासपुर की ओर से जे. सिंह व पी. बोस ने 11 लाख तथा जिला शिमला की रोहड़ू तहसील के कराभ गांव के कार्तिक ठाकुर ने 75 हजार रुपये के चेक भेंट किए।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आज शिमला में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन ठाकुर ने आपदा राहत कोष के लिए दो लाख रुपये, गणपति रोपवेज़ प्राइवेट लिमिटेड, श्री नैना देवी जी, जिला बिलासपुर की ओर से जे. सिंह व पी. बोस ने 11 लाख तथा जिला शिमला की रोहड़ू तहसील के कराभ गांव के कार्तिक ठाकुर ने 75 हजार रुपये के चेक भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने इस अंशदान के लिए सबका आभार व्यक्त किया है।
