January 25, 2026

एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छता की अलख जगाने का संदेश दिया गया

एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छता की अलख जगाने का संदेश दिया गया

अजय कुमार, ऊना, आज राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला देहला में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आरके सैनी के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी एनसीसी कैडेट्स ट्रैकसूट में स्कूल आए। सर्वप्रथम सभी एनसीसी कैडेट्स को स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य राकेश जसवाल द्वारा स्वच्छता के बारे में विशेष जानकारी दी गई। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता स्वतंत्रता से भी आवश्यक है। उसके उपरांत एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता के ऊपर प्रतियोगिता आयोजित की गई। तीसरे चरण में एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता के ऊपर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। चौथे चरण में सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्कूल प्रांगण की स्कूल की चारद्वारी के बाहर सफाई का कार्य किया गया। इसके उपरांत कैडेट्स खुशप्रीत, जस किरण, कृष्णनम, व अन्य दो कैडेट्स द्वारा स्वच्छता के ऊपर भाषण प्रतियोगिता की गई। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी एनसीसी कैडेट्स व स्थानीय अध्यापकों एवं प्रधानाचार्य द्वारा स्वच्छता के ऊपर शपथ ली गई की गई। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले कैडेट्स को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा।
इस उपलक्ष पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य के अतिरिक्त अधीक्षक श्री उमेश शर्मा, मुख्य एनसीसी अधिकारी जे एस राणा, प्रवक्ता सुमन परमार, प्रवक्ता विजय कुमार, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापिका श्रीमती जसविंदर कौर, लगभग सभी एनसीसी कैडेट्स व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *