दिव्या राणा ने 3000 मीटर दौड़ में हासिल किया प्रथम स्थान

संदीप, गिल नंगल, रोपड़ में चल रही जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में नंगल स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नया नंगल की छात्रा दिव्या राणा, पुत्री रणधीर राणा कक्षा 9 ने 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया है। दिव्या राणा की इस उपलब्धि पर सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नया नंगल के प्रबंधकों, अध्यापकों, स्टाफ सदस्यों, छात्रों ने खुशी प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी है।