April 16, 2025

28 सितम्बर को तखतगढ़ में जन सुनवाई शिविर लगेगा

1 min read

तखतगढ़, बेंसा व टपरिया गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा

सचिन सोनी, नूरपुर बेदी,
आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु उनके घरों के निकट नियमानुसार कैम्प लगाकर विशेष जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 28 सितंबर को गांव तख्तगढ़ के कन्या माध्यमिक विद्यालय में उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव के नेतृत्व में आयोजित होने वाले विशेष शिविर में तख्तगढ़, बांसा व टपरियां के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने आम लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घरों के नजदीक कैंप लगाकर करने के निर्देश दिए हैं। जिला उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न उपमंडलों में ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें जिला स्तर पर अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका नियमानुसार या समयबद्ध तरीके से समाधान करते हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर उपमंडल के अधिकारी अलग-अलग ऐसे शिविर आयोजित कर रहे हैं। आम लोगों को यह सुविधा उनके घर के पास ही उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। इन शिविरों से आम लोगों को जिला मुख्यालय तक जाने की परेशानी से भी राहत मिल रही है, जिससे लोगों का समय भी बच रहा है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि यह शिविर 28 सितंबर गुरुवार को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक ग्रामीण पुलिस थाना तखतगढ़ के बालिका माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से शिविर में आकर अपनी समस्याएं प्रशासन के ध्यान में लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव या समय पर आने-जाने की परेशानी के कारण बड़ी संख्या में लोग सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कैंप में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पावर कॉम, ग्रामीण विकास, जल आपूर्ति, कृषि एवं बागवानी, जिला प्रोग्राम अधिकारी, सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।