January 26, 2026

एस.पी. स्कूल नानोवाल के विद्यार्थियों ने क्लस्टर लेवल गेम्स में जीत हासिल की

सचिन सोनी, श्री आनंदपुर साहिब , क्लस्टर लेवल गेम्स (प्राइमरी विंग) सेंटर एस.पी.एस.श्री आनंदपुर साहिब गेम्स एस.ए.सी.से. स्कूल लोदीपुर में आयोजन किया गया, जिसमें एस.पी.एस. नानोवाल के खिलाड़ियों ने बेहतर पोजीशन हासिल की। स्कूल के प्रधान सुरजीत सिंह राणा ने बताया कि कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम स्थान, कबड्डी बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान, लंबी कूद बालक वर्ग में विशाल धीमान प्रथम स्थान, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नवजोत सिंह द्वितीय स्थान, कुश्ती बालक वर्ग 25 किलो भार में विक्रमजीत सिंह प्रथम स्थान, 28 किग्रा में जसप्रीत सिंह ने पहला स्थान, 30 किग्रा में नवजोत सिंह ने दूसरा स्थान, रिले रेस 400 मीटर बालक में दूसरा स्थान, 100 मीटर दौड़ बालिका में सतरंज (पांच सदस्यीय टीम) ने पहला स्थान, वंशिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर अवतार सिंह, पवन कुमार, रोहिम शर्मा, शाति देवी, सुनीता, गुरमेल कौर गुरमुख सिंह, बुद्ध सिंह, कमलेश कुमारी, रेखा रानी, सपना कुमारी, राज कौर व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *