कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए ड्रा 26 सितंबर को
झज्जर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम। के तहत व्यक्तिगत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 26 सितंबर को ड्रा निकाला जाएगा। यह जानकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी डा ईश्वर जाखड़ ने शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किसानों से माह अगस्त में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिला झज्जर में सुपर सीडर, क्रॉप पर, हाईड्रोलिक रिवर्सिबल एम.बी. पलाऊ तथा पैडी स्ट्रा चोपर के आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त हुए हैं। इनके चयन के लिए ऑनलाइन ड्रा उपमंडल अधिकारी (ना.) झज्जर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ड्रा 26 सितंबर को 12 बजे झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में किया जायेगा
