January 25, 2026

हटली में अंडर 19 बॉयज खेलो में बॉलीबॉल विजेता बना लठियानी स्कूल

कबड्डी में थानाकला ने मारी बाजी, विजेता टीमो को समाजसेबी निर्मल राणा ने किया समानित,

अजय कुमार, बंगाणा, उपमण्डल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली में चल रही तीन दिवसीय अंडर 19 बॉयज खेल प्रतियोगता का विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह पर राष्ट्रीय वोलीबॉल के भारत के कप्तान रहे और बर्तमान में बीएसएफ में बतौर एसपी पद पर कार्यरत सुरजीत सिंह राणा, ग्राम पंचायत हटली के गांव जडूर के भारतीय सेना से सेवानिवृत्त एवम वर्तमान में दिल्ली में फेना कम्पनी में वाईस प्रेजिडेंट पद पर कार्यरत निर्मल सिंह राणा एवम मशहूर उद्योगपति यशपाल राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके विजेता टीमों को सम्मानित किया। हटली स्कूल के प्रवक्ता विवेकशील शर्मा एवम डीपीई यशवन्त सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती में विजेता चताड़ा, उपविजेता बंगाणा स्कूल रहा। वॉलीबॉल में लठियानी स्कूल और सरोह स्कूल के खिलाड़ियों में जोरदार भिंडत हुई और लठियानी स्कूल विजेता रहा। वही खोखो में मदली स्कूल विजेता एवम धुँधला स्कूल उप विजेता रहा। बेडमेन्टिन में डीएवी लठियानी विजेता और बंगाणा स्कूल उपविजेता रहा है। कबड्डी में थानाकला स्कूल विजेता एवम धमान्द्री स्कूल उपविजेता रहा। वही मुख्यतिथि निर्मल राणा एवम यशपाल राणा ने कहा कि हटली स्कूल में हम पढ़े है और इस स्कूल के छात्र रहे है। हटली स्कूल ही हमारा आदर्श है। इसलिए हम स्कूल स्टाफ एवम जनता से मिलकर हटली स्कूल को एक आदर्श स्कूल बनाएंगे। विवेकशील शर्मा एवम डीपीई यशवन्त सिंह परमार ने कहा कि स्कूल स्टाफ एवम स्थानीय जनता एवम पँचायत के सम्पूर्ण सहयोग से तीन दिवसीय अंडर 19 खेल प्रतियोगता शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई है। स्थानीय लोगो का बहुत ज्यादा सहयोग रहा है। वही सभी खिलाड़ियों को बेहतर खाना एवम रहने के लिए बेहतर स्थान प्रदान किया था। उन्होंने कहा स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुट्टो का भी आशीर्वाद मिला है। उन्होंने समय समय स्कूल प्रशासन से चर्चा करके तीन दिवसीय खेलो में और निखार पैदा किया है। वही बिजली विभाग, जल शक्ति विभाग एवम अन्य सभी विभागो का भी हमें पूर्ण सहयोग मिला है। उसके लिए स्कूल स्टाफ एवम कमेटी स्थानीय विधायक देवेंद्र भुट्टो एवम सभी विभागीय अधिकारियों का आभार प्रकट करती है। मुख्यातिथियों का स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। फाइनल मैच देखने के लिए हटली स्कूल में बड़ी संख्या लोग आए हुए थे। इस मौके ओर स्कूल प्रिंसिपल, स्टाफ, एसएमसी कमेटी एवम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *