January 25, 2026

अजीत सिंह ने 65-70 साल की उम्र में दो अंतरराष्ट्रीय मेडल अपने नाम किये

दौलतपुर चौक, 21 सितंबर ( संजीव डोगरा )
क्षेत्र के गांव भंजाल अप्पर के रहने वाले अजीत सिंह ने 65-70 साल की उम्र में दमखम दिखाते हुए अंतराष्ट्रीय स्तर पर दो मेडल अपने नाम किये हैं जिससे उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। अजीत सिंह ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय माता कश्मीर देवी एवं दीना नाथ गांव अप्पर भंजाल, डाकघर सुंकाली, तहसील घनारी, जिला ऊना (हि.प्र.) ने 35वीं मलेशियाई अंतर्राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो कि 16 और 17 सितंबर, 2023 को यूएम एरिना यूनिवर्सिटी मलय स्टेडियम, कुआलालंपुर, मलेशिया में आयोजित की गई, में 65-70 आयु वर्ग में दो कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की। अजित सिंह ने
3000 मीटर, 1500 मीटर और 800 मीटर दौड़ में भाग लिया और क्रमशः 3000 मीटर और 1500 मीटर में दो कांस्य पदक हासिल किये जबकि 800 मीटर दौड़ में चौथा स्थान अर्जित किया। गौर रहे कि मलेशिया में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में विश्व के 13 देशों के लगभग 800 एथलीटों ने भाग लिया।अजीत सिंह ने बताया कि शरीर से कोई भी व्यक्ति बूढ़ा नहीं होता परन्तु हमें सकारात्मक सोच रखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *