January 25, 2026

सदाशिव मंदिर पहुंचे आर्य स्कूल के नौनिहाल

बंगाणा, अजय कुमार, 21 सितंबर। आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा का कक्षा एलकेजी और यूकेजी का शैक्षणिक भ्रमण धयून्सर महादेव मंदिर तलमेहड़ा के लिए आयोजित किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में 40 छात्र-छात्राएं और चार अध्यापिकाएं गए थे। छात्रों को इस दौरान तमलेट, शिव मंदिर ठठूँ, राधा कृष्ण मंदिर बड़ोआ समेत अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया गया। छात्रों ने जहाँ ज्ञानवर्धक जानकारियां हासिल कीं, वहीं खूब मस्ती भी की। छात्रों में प्रतिष्ठा, जीवा बधान, राव्या सोनी नायरा खुल्लर, निहारिका, यशिका, गरिमा, रुद्र शिवाय ठाकुर, रजत, आरोही जसवाल,अतिक्ष, सारवी सानवी समेत कईयों ने बताया कि इस भ्रमण के दौरान हमने खूब मस्ती की और सदाशिव मंदिर में माथा भी टेका। स्कूल के प्रबंधक जोगिंद्र देव आर्य ने छात्रों की स्कूल वापिसी पर उनके अनुभवों को सुना और भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमणों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *