February 23, 2025

कैंटोनमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सिंगला ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाक़ात की

सिविलयन क्षेत्रों के निष्कासन के मुद्दे को लेकर की गई मुलाक़ात

शि.प., कसौली, आज नई दिल्ली में हिमाचल के शिमला से सांसद सुरेश कुमार कश्यप और हिमाचल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश कैंटोनमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सिंगला ने सिविलयन क्षेत्रों के निष्कासन के मुद्दे को लेकर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाक़ात की। उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और बी क्लास और सी क्लास जमीन को पूरी तरह से निष्कासित करने तथा सेना के इस जमीन पर किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मुक्ति का आग्रह किया। साथ ही साथ इन ज़मीनों पर रह रहे निवासियों को उनका मालिकाना हक़ देने की बात भी कही। पूरे भारत में कन्टोन्मेंटों से सिविल क्षेत्रों के निष्कासन का मुद्दा ज़ोरों से उठ रहा है जिसके तहत धर्मशाला के योल कैंट से सिविल क्षेत्र अलग कर भी दिया गया है। कसौली विधानसभा में 3 कैंटोनमेंट आते है और यहाँ के निवासी इस से अलग होने की मांग काफी दृढ़ता से उठा रहे है।