December 25, 2025

बालिका देखरेख संस्थान टुटीकण्डी में किया करियर काउसलिंग सत्र का आयोजन

शिमला , बाल विकास परियोजना शिमला शहरी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अंतर्गत एक कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन बालिका देखरेख संस्थान टुटीकण्डी में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओं द्वारा स्वागत समूह गीत गाकर की गई।

इस मौके पर रोजगार कार्यालय अधिकारी सीमा गुप्ता ने सरकार द्वारा बच्चों के लिए दिए जाने वाले भत्ते के बारे में बताते हुए रोजगार कार्यालय में पंजीकरण संबंधी ज्ञान दिया। इसी तरह उनके सहयोगी देवेन्द्र ने अच्छे व्यक्तित्व व अच्छे चरित्र निर्माण के बारे मे बताते हुए बच्चों के साथ ज्ञान साझा किया। रोजगार कार्यालय से आई आरती ठाकुर ने बच्चों को प्रशासनिक प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में उदाहरण के माध्यम से जानकारी दी तथा बच्चों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के बारे में बताया।
इस एक दिवसीय कार्यशाला में काउंसलर संजय ठाकुर ने बच्चों को उनकी रुचि व क्षमता के अनुसार अपना करियर बनाने संबंधी जानकारी दी तथा संस्थान के बच्चों को अपने सेंटर से मुफ्त में कोचिंग करवाने का प्रस्ताव रखा।
इस मौके पर संस्थान की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य व बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना पर समूह गान प्रस्तुत किया।

कार्यशाला के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी, ममता पाॅल द्वारा बच्चों को कड़ी मेहनत करने व अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बच्चों के हुनर की भी खूब सराहना की। इसी तरह उन्होंने बच्चों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना व विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया।

इस मौके पर बालिका देखरेख संस्थान टुटीकंडी की मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यशाला में बाल विकास परियोजना अधिकारी, अधीक्षक बालिका आश्रम टुटीकंडी तथा स्टाफ, पर्यवेक्षिकाएं तथा पोषण समन्वयक सहित संस्थान के अन्य सदस्य आदि भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी द्वारा संस्थान के आवासियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ सम्बन्धी शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *