अग्निवीर जीडी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन के परिणाम हुए घोषित : कर्नल दीपक
झज्जर, सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक कर्नल दीपक ने बताया कि 17 से 30 जुलाई तक राजीव गांधी स्टेडियम के भर्ती रैली में मेडिकल फिट अग्निवीर जीडी, टेक्रिकल व ट्रेड्समैन के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इसलिए पात्र उम्मीदवार अपने रोल नंबर से www.joinindianarmy.nic.in वैबसाईट पर जाकर अपना परिणाम चैक कर सकते हैं।
कर्नल दीपक ने बताया कि फाइनल रिजल्ट में चयनित उम्मीदवार अपने सभी जरूरी दस्तावेज लेकर 21 से 23 सितंबर तक भर्ती कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती कार्यालय रोहतक या दूरभाष नम्बर 01262-253431, फैक्स 01262-268568 और हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर संपर्क कर सकते हैं। भर्ती अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर क्लर्क , एसकेटी, सिपाही फार्मा, आरटी जेसीओ, एसओआई एनए के परिणाम बाद में जारी किए जाएंगे।
