December 23, 2025

सुक्खू सरकार से जनता का मोह भंग हुआ: विनय शर्मा

शि.प. ऊना, भारतीय जनता पार्टी जिला ऊना के प्रवक्ता विनय शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का उज्ज्वला योजना में 1650 करोड रुपए स्वीकृत करने व 75 लाख नए गैस कनेक्शन देने पर हार्दिक धन्यवाद व्यक्त
किया है। विनय शर्मा ने कहा कि हर घर में चूल्हा जल सके इसके लिए केंद्र सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार द्वारा चलाई गई ग्रहणी सुविधा योजना आज पूरी तरह ठप्प पड़ी हुई है जिसके कारण हिमाचल प्रदेश की माताओं बहनों को महंगे दाम पर कनेक्शन लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार पर गैस एजेंसियों की करोड़ों की देनदारी है, जिस कारण उक्त योजना ठप पड़ गई है। फलस्वरूप हिमाचल के लोग, माताएं व बहनें अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। विनय शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सेवा करने में बुरी तरह से फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि हिम केयर योजना कई जिलों में ठप पड़ी है। प्रदेश का गरीब व्यक्ति जहां भाजपा सरकार के समय बिना सोचे अपना इलाज हिम केयर के माध्यम से करवाता था और इस योजना का पूरी तरह लाभ उठाता था लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार के समय में प्रदेश का गरीब और अस्वस्थ व्यक्ति अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। क्योंकि कई निजी स्वास्थ्य संस्थान हिम केयर कार्ड पर अब इलाज नहीं कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि कांग्रेस सरकार का प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य से कोई लेना देना नहीं है। अभी तक भी कोरोना की बूस्टर डोज स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध नहीं है। प्रदेश में आपदा आई है लेकिन कांग्रेस के लोग जनता का दुख बांटने या सेवा करने की अपेक्षा टूरिज्म करने में जुटे हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने फौरी राहत देते हुए प्रदेश की सड़कों के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आपदा पड़ते ही लोगों की सेवा में जुट गए थे लेकिन कांग्रेस के नेता दो महीने बाद हिमाचल में घूमने आए हैं और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की बात कर रहे हैं। विनय शर्मा ने कहा कि सरकार इस आपदा की घड़ी में पूरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार देश की पहली सरकार होगी जिससे जनता का 9 महीने में ही मोह भंग हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में हिमाचल में विकास की गंगा बहती रही थीं व पूरे प्रदेश में समान विकास हुआ था वहीं कांग्रेस सरकार में ऊना के अंदर एक नींव पत्थर तक नहीं लगा है। सरकार ने सिर्फ संस्थान ही बंद किए हैं। अभी तक जनता के हित में एक भी निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार अपनी 10 गारंटियों को भी भूल चुकी है। महिलाओं को अभी तक अपने खाते में 1500 रूपये आने का इंतजार है। किसान दूध की कीमत बढ़ने का इंतजार कर रहा है व रोज गोबर इकट्ठा कर सरकार से खरीद के इंतजार में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा वर्ग भी रोजगार मिलने का इंतजार कर रहा है। विनय शर्मा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता झूठे वायदे करने वालों को अच्छे ढंग से सबक सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *