धान की खरीद के लिए हरियाणा सरकार ने तैयारी शुरू की
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि धान की खरीद के लिए हरियाणा सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू होती है, लेकिन भारत सरकार से अनुमति मांगी गई है कि राज्य में 20 सितंबर से धान की खरीद शुरू हो, ताकि किसानों को कोई नुकसान न हो। जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कंपनी द्वारा जिन किसानों का बीमा नहीं किया गया है, अब उनका बीमा प्रदेश सरकार करेगी। कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है।
कृषि मंत्री ने कहा कि इस बार प्रदेश में खाद की कमी नहीं होगी। सरकार के पास खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि गत दिनों केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में खाद की उपलब्धता को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई थी
