संतुलित आहार का सेवन करें महिलाएं : सीडीपीओ
बेरी (झज्जर ), उपमंडल में एसडीएम रविंद्र मलिक के कुशल मार्गदर्शन में छठे राष्ट्रीय पोषण अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है,इसी कड़ी में निकटवर्ती गांव डीघल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं और बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी दी गई,साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। सीडीपीओ सबिता मलिक ने बताया कि पोषण अभियान में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के लिए महिला बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष पोषण माह का थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत व सशक्त भारत है। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बारे विस्तार से जानकारी देते हुए पोषण की शपथ भी दिलाई गई।
उन्होंने बताया कि खंड स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं को संतुलित आहार,हरी पत्तेदार सब्जियों , दालों , अंकुरित दालों का सेवन करने की सलाह दी गई। सीडीपीओ ने उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी कि वे किसी भी सूरत में लिंग जांच न करवाएं, चूंकि ऐसा करना कानूनी अपराध है। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर विभाग की सुपरवाइजर, सभी आंगनवाड़ी वर्कर,हैल्पर के अलावा महिलाएं उपस्थित रहीं।
