December 24, 2025

बाल अधिकारों के संरक्षण को लेकर आयोग पूरी तरह सजग

गांव कबलाना स्थित सरकारी स्कूल परिसर में पौधारोपण करते हुए बाल अधिकारों की दी जानकारी
झज्जर,12 सितंबर। हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार ने कहा कि बाल अधिकार संरक्षण के तहत बच्चों को फ्री शिक्षा का अधिकार, बच्चों का संरक्षण अधिकार, जीवन रक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार और बच्चों को बात रखने का अधिकार है। बाल अधिकारों के संरक्षण को लेकर आयोग पूरी तरह सजग है। आयोग के सदस्य गणेश कुमार मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में बाल अधिकार संरक्षण से जुड़े विभागों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आयोग की सदस्या सुमन देवी भी विशेष रूप से उपस्थित थीं।
उन्होंने बैठक के दौरान जेजे एक्ट, शिक्षा का अधिकार, चाइल्ड लेबर, पॉक्सो एक्ट 2012 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आयोग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इससे पहले आयोग की टीम ने एक रोज पूर्व बहादुरगढ़ स्थित सीसीआई और उमंग जगन्नाथ आश्रम का दौरा करते हुए बच्चों से संवाद किया। वहीं मंगलवार को गांव कबलाना स्थित सरकारी स्कूल में पौधारोपण करते हुए बाल अधिकारों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों की पढ़ाई के लिए आयोग की ओर से हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर होटल, ढाबों, दुकानों व अन्य स्थानों का निरीक्षण करें और जहां भी नाबालिग बच्चे काम करते मिले, उनके मालिकों पर एफआईआर दर्ज करवाएं।
इस अवसर पर आयोग की सदस्य सुमन देवी ने कहा कि बच्चों के हित के लिए सम्बन्धित अधिकारी आपसी सामंजस्य से कार्य करें, तभी देश का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि जिला में बच्चों के हित के लिए जो कार्य किए जा रहे है उन कार्यों को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर करें, ताकि अन्य जिले भी इस जिला से प्रेरणा लेकर उसी आधार पर बच्चों की भलाई के लिए कार्य कर सकें। उन्होंने शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि वे चाइल्ड हेल्पलाइन तथा पोक्सो एक्ट के बारे में बच्चों को शिक्षण संस्थानों में समय-समय पर जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के कल्याण के लिए यदि किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो आयोग के ध्यान में लाई जाए।
बैठक में इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक, डा. राज सिंह सांगवान, डीसीपीओ कुलदीप सिंह, जेेजेबी बोर्ड से सतीश कौशिक, सतीश कुमार, लक्ष्मी देवी, बाल रोग विशेषज्ञ डा अशोक गोयल, जिला समन्वयक डॉ विकास जैन, सीडब्लुसी सदस्य सतीश कुमार, आरएस ढिल्लो, एएसआई वजीर ङ्क्षसह, सुधीर कुमार, वीना रानी, टीना चाहार, कुलदीप सिंह, सीडीपीओ प्रियंका रानी, विकास वर्मा, खुशविंद्र सिंह, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *