छात्रों व शिक्षा के सम्मान में एबीवीपी कार्यकर्ता मैदान में,प्राचार्य के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन
दौलतपुर चौक, (संजीव डोगरा) आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना महाविद्यालय इकाई ने प्रदेश भर की शैक्षणिक मांगो व छात्रों को आ रही समस्याओं को ध्यान में रखकर प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर छात्रों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे निर्णय व समस्याओं का त्वरित समाधान करने व जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की। मांगो में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाली,सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के दायरे को घटाने का फैसला वापस लिया लेने ,प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में शिक्षक एवं गैर शिक्षक भर्ती शीघ्र करना शामिल है।
इसके अलावा प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में लैब ( LAB) की उचित व्यवस्था, प्रदेश के सभी महाविद्यालयों की आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने, प्रदेश के सभी महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम समय से घोषित नही होते है जिन्हें समय पर घोषित करने, प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में हॉस्टल की सुविधा देने व राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू करने जैसी अनेक छात्र मांगो को ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग की। इस अवसर पर ऊना इकाई अध्यक्ष सक्षम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है जिससे छात्रों को असमंजस की स्थिति का सामना करना पड रहा है। सरकार इन मांगो पर गौर कर जल्द से जल्द छात्र हित में निर्णय लें अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन का रास्ता अपनाएगी जिसकी जिम्मेवार प्रदेश सरकार होगी।
इस अवसर पर राहुल, सुला, रोहित, इशांत, कार्तिक, वंशराणा, अंशु, इशान, रिशु, विवेक,
उदय, आदित्य व यशन इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
