December 25, 2025

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं

अधिकारियों को दिए सभी समस्याओं का जल्द निदान करने के आदेश
-गांव बलई, मोहम्मद बांस, जैताका, चांदड़ाका व भोंड में आयोजित हुआ जनसंवाद कार्यक्रम

फिरोजपुर झिरका, हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने शनिवार को नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के पांच गांव बलई, मोहम्मद बांस, जैताका, चांदड़ाका व भोंड में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी तथा इन समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान गांवों मेें पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंत्री का जोरदार स्वागत भी किया।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनता की भलाई करने व उनके गांवों में लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए शुरू किया है। मुख्यमंत्री स्वयं भी हर जिले में जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं तथा सभी मंत्रियों की ड्ïयूटी भी लगाई है कि वे सभी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में जाकर जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुन उनका समाधान करें। जनसंवाद कार्यक्रम में जो भी समस्याएं प्राप्त होती हैं, उन्हें जनसंवाद पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा सभी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर इनका समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। पहले की सरकारों में विकास कार्यों में भेदभाव होता था, लेकिन आज प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में ईमानदारी व भ्रष्टïाचार मुक्त तरीके से लोगों के काम कर रही है। सरकार ने सभी विभागों की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को ऑनलाइन मोड पर अपडेट कर दिया है। इसी कारण अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। अब लोगों को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का घर बैठे सीधा लाभ मिल रहा है। परिवार पहचान पत्र से तो स्वत: ही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाता है। परिवार पहचान पत्र में अगर कोई त्रुटि है तो उसे ठीक करवाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे तथा सभी त्रुटियां ठीक करवाई जाएंगी। अब बढ़ापा पैंशन पोर्टल के माध्यम से स्वत: ही बन रही है तथा बुजुर्गों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। इसी प्रकार राशन का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *