भद्रकाली गांव में बाजीगर सुधार सभा की बैठक आयोजित
दौलतपुर चौक,11 सितंबर(संजीव डोगरा ): भद्रकाली गांव में बाजीगर सुधार सभा की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह ने की। उन्होंने इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस सरकार से बाजीगर सामुदाय के लिए सामुदायिक भवन की मांग उठाते हुए कहा की इस समाज के लिए जिला ऊना में कोई उचित स्थान नहीं है जिसके कारण समुदाय के लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा की सभा ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए जिला प्रशासन को जरुरी दस्तावेज की फाइल दी है जिसके चलते सरकार इस समाज को सामुदायिक भवन के लिए बजट मुहैया करवाए। इस अवसर पर मल्कियत सिंह , प्रकाश चंद, दर्शन सिंह , मल्कियत सिंह , उमंग सेठी , करनैल सिंह, जीत सिंह , शंकर दास , जोगिन्द्र सिंह , करतार चंद, अर्जुन सिंह, तरसेम सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
