December 23, 2025

शिवबाड़ी मन्दिर के विकास में स्थानीय लोग भी दे सुझाव – चैतन्य शर्मा

ऊना /सुखविंदर/11सितम्बर:- विधानसभा गगरेट के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिवबाड़ी में शनि मंदिर का शिलान्यास व जीर्णोद्धार के कार्य का शुभारंभ गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा ने किया । शिवबाड़ी मन्दिर परिसर में खराब हुई टाइल्स को ठीक करके उस स्थान पर मार्बल व अन्य थोड़ी बहुत जगहों की रिपेयर करके मन्दिर परिसर के सौंदर्यकरण का कार्य दान स्वरूप केंद्र शासित राज्य दमन से सम्बंधित प्रतिष्ठित व्यापारी विवेक भठेला व पूनम भठेला द्वारा करवाया जा रहा है । शिवबाड़ी मन्दिर में शनि मंदिर व नवग्रह मन्दिर के साथ एक हवन कुंड भी बनवाया जा रहा है । चैतन्य शर्मा ने शनिमंदिर का शिलान्यास करते हुए दानी व्यापारी विवेक भठेला व पूनम भठेला का आभार जताया और लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिवबाड़ी मन्दिर स्थानीय लोगों के साथ साथ हिमाचल से बाहर रहने वाले लोगों की आस्था का केंद्र है । मन्दिर का पौराणिक इतिहास देखते हुए बहुतकनीकी संस्थान अम्बोटा के आर्किटेक्ट डिवीजन ने मन्दिर को लेकर मास्टर प्लान बनाया हुआ । उसी के तहत मन्दिर में विकास कार्य किए जा रहे है ताकि शिवबाड़ी मन्दिर की धरोहर को हम सुरक्षित रख सके । मन्दिर से सबंधित कोई भी सुझाव या सहयोग करने के लिए स्थानीय लोग एसडीम गगरेट से कभी भी सम्पर्क करें ताकि सबके सहयोग और सुझावों से मन्दिर में विकास कार्य किए जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *