पंजाब सरकार द्वारा सी-पाइट कैंप में प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था
संदीप गिल, नंगल,
सी-पाइट कैंप नंगल के कैंप प्रभारी सूबेदार/ऑनरेरी/लेफ्टिनेंट इंद्रजीत कुमार ने बताया है कि जिला होशियारपुर की तहसील गढ़शंकर और जिला नवांशहर की तहसील बलाचौर के युवाओं की अग्निवीर सेना भर्ती का परिणाम, जिसका लिखित पेपर 17 अप्रैल 23 से शुरू हुआ था, 21 मई 2023 को सी पास करने वाले युवाओं का फिजिकल टेस्ट 16 दिसंबर 23 से शुरू होगा। नंगल के लिए सी-पाइट कैंप 12 सितंबर 23 से शुरू हो रहा है। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवा 12 सितंबर 23 मंगलवार को सुबह 9 बजे के बाद आवश्यक दस्तावेज रोल नंबर स्लिप, आरसी की कॉपी, आधार कार्ड व दसवी प्रमाण पत्र की मूल प्रति व दो फोटो के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा पंजाब पुलिस भर्ती में जिन युवाओं का पेपर हो चुका है, वे भी फिजिकल ट्रेनिंग के लिए कैंप में आ सकते हैं। कैंप प्रभारी सूबेदार लेफ्टिनेंट इंद्रजीत कुमार ने कहा है कि कैंप में प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को आवास और भोजन बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। इस बारे जानकारी हेतु 8492821213, 7837108092, 9888516122 पर संपर्क करें या सी. पाइट कैंप नंगल सरकारी शिवालिक कॉलेज मोजोवाल नया नंगल पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
