मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत गगरेट भाजपा ने घर–घर जाकर मिट्टी एकत्रित की
दौलतपुर चौक, 10 सितंबर (संजीव डोगरा): मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत गगरेट भाजपा ने दिल्ली में प्रस्तावित स्मारक निर्माण के लिए मंडल अध्यक्ष राजीव राजू की अध्यक्षता में कलश लेकर गोंदपुर बनेहडा गांव में घर –घर जाकर मिट्टी एकत्रित की। इस अभियान में गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, महामंत्री अजय ठाकुर , पूर्व मंडलाध्यक्ष सतपाल सिंह, सुदेश ठाकुर, सचिव रविकांत मुंजाल, राजीव कालिया, विशाल शर्मा , ठाकुर जसवीर सिंह , व्लाक समिति सदस्य कुलदीप सिंह , बूथ अध्यक्ष परमेश्वर सिंह , अजय मिन्हास , कै. आदर्श ठाकुर, अनु डडवाल, नन्द किशोर इत्यादि उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने कहा की इस अभियान के अंतर्गत भारत के कोने कोने से स्मारक के लिए पवित्र स्थलों से लेकर घर घर जाकर कलश में मिट्टी संग्रह की जा रही है ताकि भव्य स्मारक का निर्माण करके शहीदों को नमन किया जा सके। उन्होंने कहा की देश के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित पवित्र मिटटी से अमृत वाटिका का निर्माण होगा।
