December 23, 2025

पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

दौलतपुर चौक, 9 सितंबर( संजीव डोगरा ): समेकित बाल विकास परियोजना गगरेट के अंतर्गत गणु मंदवाडा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र टिल्ला टक्का में 1 से 30 सितम्बर तक मनाये जा रहे पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता वृत्त पर्यवेक्षक रजनी शर्मा एंव ग्राम पंचायत प्रधान भूपिंदर सिंह राणा ने की। शिविर में वृत्त पर्यवेक्षक रजनी शर्मा ने बताया की इस शिविर में पोषण माह के दौरान मोटे आनाज की महत्ता, पोष्टिक आहार की गुणवत्ता, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पर्याप्त आहार, नियमित टीकाकरण, कैल्शियम आयरन युक्त आहार के बारे में बताया गया। इस अभियान का मूल उद्देश्य किशोर, किशोरियों, गर्भवती एंव धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के बिषय में जागरूक बनाना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है। इस शिविर में आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता रीमा रानी, वंदना रानी, रीना देवी, रंजना कुमारी, आशा कार्यकर्त्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *